• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh to beef up bio bubble in rest two ODIs
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (21:10 IST)

कोराना के साए में जारी रहेगी बांग्लादेश-श्रीलंका वनडे सीरीज, बायो बबल होगा पुख्ता

कोराना के साए में जारी रहेगी बांग्लादेश-श्रीलंका वनडे सीरीज, बायो बबल होगा पुख्ता - Bangladesh to beef up bio bubble in rest two ODIs
ढाका:बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने भरोसा जताया है कि कोरोना के खतरे के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा तीन मैचों की वनडे सीरीज निर्धारित शैड्यूल के अनुसार चलेगी। दरअसल श्रीलंकाई खिलाड़ी इसुरु उदाना और शिरन फर्नांडो, गेंदबाजी कोच चामिंडा वास और बंगलादेश के दो लॉजिस्टिक स्टाफ सदस्यों के शनिवार को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद मौजूदा श्रृंखला सवालों के घेरे में आ गई है। सभी सदस्यों का 18 मई को टेस्ट किया गया था।
 
अच्छी खबर यह है कि फर्नांडो के अलावा दोनों टीमों के अन्य सदस्य शनिवार को हुए टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं, जिसके बाद श्रृंखला शैड्यूल के मुताबिक आगे बढ़ी है। समझा जाता है कि दोनों बोर्ड लगातार संपर्क में हैं और शैड्यूल के अनुसार श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हैं।
 
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल ने रविवार को शेर-ए-बंगला स्टेडियम में एक बयान में कहा, “ कई बार बार ऐसा हो सकता है, लेकिन एक प्रोटोकॉल है, जिसके तहत हमें पता है कि किसी का कोरोना नेगेटिव होना सुनिश्चित करने के लिए कितनी बार टेस्ट करने की जरूरत है। हम प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और हमें लगता है कि कुछ भी गंभीर नहीं हुआ है जिससे हमें घबराने की जरूरत है, लेकिन निश्चित तौर पर हम बायो-बबल में अपनी निगरानी बढ़ाएंगे। फर्नांडो हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं। ”
 
श्रीलंका के टीम प्रबंधक मनुजा करियप्परुमा ने भी यही बात दोहराते हुए कहा है कि वह बीसीबी द्वारा की गई व्यवस्थाओं से खुश हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, “ हमारे दो खिलाड़ी और एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य कोरोना से संक्रमित पाया गया है, लेकिन इनमें से दो दूसरे टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं, इसलिए श्रृंखला को निर्धारित शैड्यूल के मुताबिक आगे बढ़ाया जा रहा है। आप गलत रिपोर्टाें के बारे में तो जानते हैं और मुझे लगता है कि यहां भी ऐसा हो सकता है। हमें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं अच्छी हैं और पर्याप्त से अधिक हैं और हमने इनका उपयोग भी किया है, इसलिए हम इसे एक बहुत अच्छी श्रृंखला के रूप में देख रहे हैं। ”
श्रीलंका के मध्यम तेज गेंदबाज शीरन फर्नांडो बंगलादेश और श्रीलंका के बीच रविवार को पहला वनडे शुरू होने से पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए और वह आइसोलेशन में रहेंगे।
 
श्रीलंका के चामिंडा वास और इसुरु उडाना गत 18 मई को नमूना इकठ्ठा किये जाने के समय पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन 22 मई को नमूने इकट्ठे किये जाने के समय वे नेगेटिव पाए गए। बंगलादेश कैम्प में भी घबराहट फ़ैल गयी थी जब टीम का बस ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।वनडे सुपर लीग का यह हिस्सा बनी सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे 25 और 28 मई को खेले जाएंगे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोना से जंग लड़ रहे 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह अस्पताल में हुए भर्ती, हालत स्थिर