गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh Teen Kills Cricketer On-Field
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (12:14 IST)

क्रिकेट विवाद, बल्लेबाज ने की अपने साथी खिलाड़ी की हत्या

क्रिकेट विवाद, बल्लेबाज ने की अपने साथी खिलाड़ी की हत्या - Bangladesh Teen Kills Cricketer On-Field
गली क्रिकेट में विवाद होना आम बात है। क्रिकेट में लड़ाई झगड़े की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन अगर क्रिकेट के खेल में किसी की जान ही चली जाए तो यह बेहद अफसोसनाक होगा।

बांग्लादेश में क्रिकेट के मैच के दौरान विवाद ने एक किशोर की जान ले ली। एक दोस्ताना मैच में बल्लेबाज़ ने स्टंप निकालकर 14 वर्षीय एक क्रिकेटर को मार दिया, जिससे वह घायल हो गया और बाद में उसकी जान चली गई। 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि चटगांव में फैसल हुसैन नाम व्यकि् की क्रिकेट मैच के दौरान हत्या कर दी गई। वह फील्डिंग कर रहा था। इस दौरान बल्लेबाज को आउट दे दिया गया। इससे गुस्साए बल्लेबाज़ ने स्टंप निकाला और उसे हवा में उछाल दिया। फैजल हुसैन स्टंप के पास में ही फील्डिंग कर रहा था। 
 
स्टंप उसके सिर और गर्दन में लगा। दर्द से कराहते हुए वह जमीन पर गिर गया और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उस पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी का जवाब...