गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh fan admitted to hospital after alleged attack during Kanpur Test india vs bangladesh
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (14:20 IST)

कानपुर में भारतीय फैंस ने बांग्लादेशी फैन से की मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती [VIDEO]

कानपुर में भारतीय फैंस ने बांग्लादेशी फैन से की मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती [VIDEO] - Bangladesh fan admitted to hospital after alleged attack during Kanpur Test india vs bangladesh
Screengrab

India vs Bangladesh 2nd Test Kanpur : कानपुर के ग्रीन पार्क में चल रहे भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन भारतीय प्रशंसकों द्वारा धक्का मुक्की किए जाने के बाद हंगामा देखने मिला, नौबत ऐसी आ गई कि बांग्लादेशी फैन को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। बांग्लादेशी फैन जो टाइगर रॉबी के नाम से जाना जाता है, को ग्रीन पार्क स्टेडियम में कुछ दर्शकों द्वारा कथित तौर पर पेट के निचले हिस्से पर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। रोबी ने स्पोर्टस्टार को बताया, "उन्होंने मुझे मेरी पीठ और पेट के निचले हिस्से पर मारा और मैं सांस नहीं ले सका।" सुरक्षाकर्मी उसे तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए।


 
हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस ने ऐसे आरोपों से इनकार किया है। एक पुलिस सूत्र ने कहा “हमारे एक अधिकारी ने उसे सी ब्लॉक प्रवेश द्वार के पास हांफते हुए पाया, और वह बोलने में संघर्ष कर रहा था। यह निर्जलीकरण का मामला लगता है, लेकिन हम डॉक्टरों की सलाह का इंतजार करेंगे, ”

रोबी को सी ब्लॉक की बालकनी से राष्ट्रीय ध्वज लहराते और नारे लगाते देखा गया, हालांकि, सुरक्षाकर्मियों द्वारा चीजों को नियंत्रण में लेने से पहले पहले सत्र के दौरान कथित तौर पर उनका कुछ अन्य दर्शकों के साथ टकराव हो गया।
 
Lunch Break के दौरान, रॉबी ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय दर्शकों ने उसकी पिटाई की। 

सीरीज शुरू होने से पहले कई लोगों ने इन मैचों को रद्द करने की मांग की थी, Bycott Bangladesh Cricket ट्रेंड हो रहा था। बहिष्कार के आह्वान के पीछे का कारण बांग्लादेश में हिंसा था, हिंदुओं को मुस्लिम चरमपंथियों के हमलों का सामना करना पड़ा था। हालांकि पहला मैच चेन्नई में शांतिपूर्वक खत्म हुआ था लेकिन कानपूर से फैन को अस्पताल लेजाए जाने की खबर सामने आई है।  ग्वालियर में दोनों देशों के बीच 1 टी20 मैच खेला जाना है और वहां भी लोगों ने कहा है कि अगर रद्द नहीं किया गया था पिच खोद देंगे।   

 
ये भी पढ़ें
3 लगातार वनडे जीतकर यंगिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से लिया Under 19 Final की हार का बदला