शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh, Alex Hales, upcoming tour,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (19:18 IST)

बांग्लादेश दौरे पर नहीं गया तो टीम में स्थान गंवा सकता हूं : हेल्स

बांग्लादेश दौरे पर नहीं गया तो टीम में स्थान गंवा सकता हूं : हेल्स - Bangladesh, Alex Hales, upcoming tour,
नाटिंघम (ब्रिटेन)। एलेक्स हेल्स ने स्वीकार किया कि अगर वे बांग्लादेश के आगामी दौरे के लिए जाने से इंकार करते हैं तो इंग्लैंड की टीम में अपना स्थान गंवा देंगे।
पिछले महीने ढाका के कैफे में हमले के बाद दौरे के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले हफ्ते कहा कि अक्टूबर और नवंबर में दौरा योजना के अनुरूप ही होगा जिसमें 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 2 टेस्ट मैच शामिल हैं। ईसीबी के एक दल ने बांग्लादेश का दौरा किया था जिसके बाद ही उसने यह पुष्टि की है। इस दल में उनके लिए लंबे समय से काम कर रहे सुरक्षा प्रमुख रेग डिकासन भी शामिल थे।
 
हालांकि इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने सार्वजनिक रूप से बांग्लादेश के दौरे के लिए पुष्टि नहीं की है। कई मीडिया खबरों के अनुसार इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन सुरक्षा पर चिंता करने वालों में शामिल हैं।
 
नाटिंघमशर के सलामी बल्लेबाज हेल्स ने कहा कि अगर आप बांग्लादेश नहीं जाना चाहते हैं तो आप टीम में अपना स्थान गंवा सकते हैं, विशेषकर मैं। हेल्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के मंगलवार को ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड के लिए 171 रन का रिकॉर्ड बनाकर फॉर्म में वापसी की। हेल्स के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 444 रन का नया वनडे विश्व रिकॉर्ड बनाया था और सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। 
 
उन्होंने कहा कि मैं अब भी सुनिश्चित नहीं हूं कि क्या करूं? अगले हफ्ते या आगे फैसला करना मुश्किल होगा। क्रिस वोक्स भी हेल्स, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट की तरह इस समय बांग्लादेश के दौरे के लिए खुद की पुष्टि करने से इंकार कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा विशेषज्ञ डिकासन ने आश्वासन दे दिया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सत्र के आखिर में संन्यास लेंगे फेलिप मासा