शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. गेंद से छेड़छाड़ के मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरन पर 4 टी-20 मैचों का प्रतिबंध
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (09:33 IST)

गेंद से छेड़छाड़ के मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरन पर 4 टी-20 मैचों का प्रतिबंध

Ban on nicholas puran | गेंद से छेड़छाड़ के मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरन पर 4 टी-20 मैचों का प्रतिबंध
लखनऊ। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन को अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को तीसरे वनडे में गेंद की शक्ल के साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास का दोषी पाया गया है और उन पर 4 टी-20 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पूरन ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। यह आरोप आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 3 से संबंधित है। पूरन ने मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया है। पूरन अब अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज और उसके बाद भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
 
पूरन के खाते में 5 डिमेरिट अंक भी जुड़ गए हैं। वे भारत के खिलाफ 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में होने वाले दूसरे टी-20 मैच से ही खेलने के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान से सीरीज 3-0 से जीती थी। वेस्टइंडीज ने आखिरी मैच 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीता था। पूरन दूसरे वनडे में 50 गेंदों में 67 रन बनाने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे।
ये भी पढ़ें
इंदौर टेस्ट : बांग्लादेश ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी