शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam has upper hand on KL Rahul and Virat Kohli in T20 rankings
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मार्च 2021 (18:59 IST)

कोहली के बाद अब राहुल को टी-20 रैंकिंग में पछाड़ा इस पाक बल्लेबाज ने

कोहली के बाद अब राहुल को टी-20 रैंकिंग में पछाड़ा इस पाक बल्लेबाज ने - Babar Azam has upper hand on KL Rahul and Virat Kohli in T20 rankings
दुबई: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम में जमीन आसमान का अंतर है। टीम रैंकिंग्स में खासकर टेस्ट और वनडे में भारत की टीम पाकिस्तान से कहीं आगे हैं लेकिन टी-20 में भारत और पाकिस्तान के बीच फासला थोड़ा कम है। 
 
भारत की टीम टी-20 क्रिकेट में दूसरे रैंक पर है और पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर यह जानते हुए भी कि इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में कितना अंतर है अंतरराष्ट्रीय टी-20 में दोनों ही टीमों के बीच सिर्फ दो पायदान का ही अंतर है।
 
बहरहाल पाकिस्तान का एक ही बल्लेबाज हर फॉर्मेट में अपने देश के लिए रैंकिंग्स में नजर आता है उसका नाम है बाबर आजम। पाक फैंस बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना लगातार करते रहते हैं। 
 
टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम विराट कोहली से बस एक पायदान पीछे हैं। वनडे में विराट शीर्ष पर हैं और दो पायदान आगे हैं। लेकिन आशचर्यजनक रूप से बाबर आजम कई समय से टी-20 क्रिकेट की रैंकिंग में विराट कोहली से पहले 4 और अब 2 पायदान आगे हैं।
 
यही नहीं अब बाबर आजम भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से भी आगे हो चुके हैं। इंग्लैंड से शुरु होने वाली टी-20 सीरीज के शुरुआत में  केएल राहुल के 816 अंक थे। तीन मैचों में 2 बार शून्य और 1 मैच में सिर्फ 1 रन बनाने वाले राहुल की रेटिंग घट कर 771 हो गई है। 801 रेटिंग के साथ बाबर आजम अब टी-20 क्रिकेट में विश्व के तीसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।
 
टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग के शीर्ष पर बैठे डेविड मलान की रेटिंग भी काफी नीचे गिरी है। सीरीज की शुरुआत में उनकी रेटिंग 915 थी और 3 मैच बाद उनकी रेटिंग 894 हो गई है हालांकि अभी भी वह नंबर 1 की रैंक पर काबिज हैं क्योंकि दूर दूर तक उनके आस पास कोई नहीं है। दूसरी रैंक वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज की रेटिंग 830 है।
 
कोहली टॉप 5 टी-20 बल्लेबाजों में हुए शामिल
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी -20 सीरीज में पिछले दो मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी पुरुष टी -20 रैंकिंग में एक बार फिर से शीर्ष पांच बल्लेबाजों में लौट आये हैं जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर ने टॉप 20 में फिर से जगह बना ली है। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में तीसरा मैच जीतकर 2-1 से आगे हो गया है।
 
 
विराट ने सीरीज के पिछले दो मैचों में 73 और 77 रन की शानदार पारी खेली जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में मिला। पूर्व नंबर एक और मौजूदा वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज विराट को एक स्थान का फायदा हुआ और साथ ही उन्हें 47 रेटिंग अंक मिले इस बीच इंग्लैंड के बटलर तीसरे मैच में नाबाद 83 रन की बदौलत पांच स्थान के सुधार के साथ 19वें नंबर पर पहुँच गए है और वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान से मात्र दो स्थान दूर हैं । बटलर दिसम्बर 2018 में 17वें स्थान पर पहुंचे थे।
 
 
मध्य क्रम के भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (32 स्थान के सुधार के साथ 31वां स्थान ) और ऋषभ पंत 30 स्थान के सुधार के साथ 80वें नंबर पर पहुँच गए हैं। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर (अब दो स्थान के सुधार के साथ 11वें ) जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (14स्थान की छलांग के साथ 27वें) और भुवनेश्वर कुमार सात स्थान के सुधार के साथ 45वें नंबर पर पहुँच गए है।
ये भी पढ़ें
हॉकी की दुर्दशा! मेजर ध्यानचंद तक नहीं चाहते थे उनके बेटे खेलें राष्ट्रीय खेल