सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Azhar Mehmood
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (11:00 IST)

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच बने रहेंगे अजहर

Azhar Mehmood पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद गेंदबाजी कोच
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टाफ में किसी एक पाकिस्तानी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद को गेंदबाजी कोच बनाए रखने का फैसला किया है। 
     
   
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, हम गेंदबाजी कोच के लिए पहले कुछ विदेशी उम्मीदवारों पर विचार कर रहे थे लेकिन फिर हमें पता चला कि सहयोगी स्टाफ में कोई भी पाकिस्तानी नहीं है। इसलिए हमें लगा कि खिलाड़ियों के साथ उचित संवाद सुनिश्चित करने के लिए  सहयोगी स्टाफ में किसी पाकिस्तानी का होना जरूरी है। 
         
ब्रिटेन में रहने वाले अजहर के साथ करार लगभग पूरी तरह से तैयार है। अजहर इस साल एशिया कप,ट्वंटी-20 विश्वकप और इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज तक गेंदबाजी कोच थे लेकिन टीम के स्वदेश रवाना होने के बाद उनका अनुबंध समाप्त हो गया था। 41 वर्षीय अजहर ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और 141 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फार्म में चल रही भारतीय टीम की निगाहें आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने पर