मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Azeem Rafique set to leave England after threatning and ill treatment
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (08:16 IST)

31 वर्षीय पाक मूल के क्रिकेटर अजीम रफीक क्यों है इंग्लैंड छोड़ने को तैयार?

31 वर्षीय पाक मूल के क्रिकेटर अजीम रफीक क्यों है इंग्लैंड छोड़ने को तैयार? - Azeem Rafique set to leave England after threatning and ill treatment
लंदन: यॉर्कशर काउंटी टीम के खिलाफ नस्लीय व्यवहार का आरोप लगाने वाले अजीम रफीक अपने परिवार को बुरे बर्ताव और धमकी से बचाने के लिए इंग्लैंड छोड़ने की तैयारी कर रहे है।इस 31 साल के खिलाड़ी के आरोपों के बाद ब्रिटेन की संसदीय समिति की जांच की थी और बड़े सुधारवादी कदम उठाए गए थे।

'क्रिकेटर डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक,  अपहरण के प्रयास और फिर अपने पिता के व्यावसायिक साझेदार की हत्या के बाद उनका परिवार पाकिस्तान से ब्रिटेन आ गया था। ब्रिटेन में भी उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल हो रहा है और धमकियां दी जा रही हैं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘रफीक को हाल के दिनों में ऑनलाइन और व्यक्तिगत दोनों तरह से धमकियां मिल रही है। इस महीने की शुरुआत में उनके माता-पिता के घर के बगीचे में एक व्यक्ति को शौच करते देखा गया । एक अन्य मामले में  एक नकाबपोश व्यक्ति उनके घर की निगरानी करते हुए देखा गया। यह दोनों मामले सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए है।’’

रफीक के पिता की तबीयत खराब है और उन्हें हर समय ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होती है।रफीक और चार अन्य लोगों को हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट अनुशासन आयोग ने 2011 में सोशल मीडिया पर ‘ समुदाय विरोधी भाषा’ के इस्तेमाल के लिए फटकार लगाई थी।

रफीक ने इसमें अपनी गलती को स्वीकार करते हुए यहूदी समुदाय से माफी मांगी और कहा कि वह शर्मिंदा हैं।
यॉर्कशर नस्लवाद मामले का खुलासा रफीक ने सबसे पहले सितंबर 2020 में किया था।

यार्कशर की अगुवाई करने वाले पहले एशियाई कप्तान बने थे रफीक

अजीम रफीक यार्कशर की टीम के सीनियर मैच में साल 2012 में कप्तानी करने वाले एशियाई मूल के पहले क्रिकेटर बने थे। वह यह जिम्मेदारी संभालने वाले काउंटी के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उनकी अगुआई में डरहम में टीम ने ट्वेंटी-20 में जीत दर्ज की थी।

यार्कशर के नियमित कप्तान एंड्रयू गेल कूल्हे में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे, जिसके बाद कराची में जन्मे 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर रफीक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

बचपन में ही ब्रिटेन पहुंचे रफीक ने शुरुआत से कप्तान की भूमिका निभाई थी। वह इंग्लैंड की अंडर 15 और अंडर 19 टीम के कप्तान रहे थे और 2010 अंडर 19 विश्व कप में भी टीम की अगुआई की थी। रफीक ने उस दौरान यार्कशर की सेकंड टीम की अगुआई की और इसके अलावा सीनियर टीम के सत्र पूर्व मैत्री मैचों में भी यही भूमिका निभाई थी। शुक्रवार के मैच में यार्कशर ने 12 रन से जीत दर्ज की थी जिसमें उन्होंने 36 रन देकर एक विकेट चटकाया था।(भाषा)