गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Axar Patel takes wickets in heap on home turf creates following record
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 नवंबर 2021 (17:07 IST)

भारतीय पिचों पर अक्षर का कहर बरकरार, 4 मैचों में 5 बार ले चुके हैं 5 विकेट

भारतीय पिचों पर अक्षर का कहर बरकरार, 4 मैचों में 5 बार ले चुके हैं 5 विकेट - Axar Patel takes wickets in heap on home turf creates following record
इस साल चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले अक्षर पटेल ने लगातार भारतीय पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले ही टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने लगातार हर टेस्ट में 5 विकेट चटकाए हैं।

कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे दिन के दूसरे सत्र में अक्षर ने कमाल दिखाना शुरु किया और एक के बाद एक बड़े बल्लेबाजों को पवैलियन रवाना करना शुरु किया।

उन्होंने 13 रन के भीतर रोस टैलर (11), हेनरी निकोल्स (दो) और टॉम लाथम (282 गेंद में 95 रन) को पवेलियन भेजा। चायकाल के बाद उन्होंने टॉम ब्लंडेल और टिम साउदी का विकेट लेकर एक बार फिर साबित किया कि वह भारतीय पिचों पर सबसे घातक स्पिनर हैं।

यह रिकॉर्ड अक्षर ने करे अपने नाम

जब जब अक्षर को टेस्ट टीम की अंतिम ग्यारह में खेलने का अवसर मिला है उन्होंने हर टेस्ट में 5 विकेट लिए हैं। एक मैच में तो उन्होंने एक टेस्ट में दो बार 5 विकेट लिए थे। यह कारनामा वह कानपुर में चल रहे टेस्ट में भी कर सकते हैं क्योंकि न्यूजीलैंड को अभी चौथी पारी में गेंदबाजी करनी है।
पहली 7 पारियों में सबसे ज्यादा 5 विकेट

हालांकि इस रिकॉर्ड को अक्षर पहले ही तोड़ चुके थे लेकिन उन्होंने अपना रिकॉर्ड और बेहतर कर लिया है। टेस्ट मैच की पहली 7 पारियों में वह सर्वाधिक 5 बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उनसे पहले लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और नरेंद्र हिरवानी ने 3 बार 3 विकेट लिए थे।
एक साल टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

एक साल में अक्षर पटेल ने 5 बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 विकेट लिए। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ चार्ली टर्नर हैं जिन्होंने 10 से कम पारियों में 6 बार 5 विकेट लिए थे। इसके बाद जो गेंदबाज हैं उनके नाम शेन शिलिंगवुड, रोडी हॉग और क्लेरी ग्रिमेंट होंगे।

रिकॉर्ड जो हैं निशाने पर

अक्षर पटेल ने 4 टेस्ट मैचों में 32 विकेट ले लिए हैं अगर वह अगली पारी में 5 और विकेट ले लेते हैं तो चार्ली टर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में अक्षर पटेल से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हसन अली भी इस साल में 5 बार 5 विकेट ले चुके हैं।

दिलचस्प बात यह है कि हसन अली ने भी आज बांग्लाददेश के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं। अगर अगली पारी में अक्षर 5 विकेट लेते हैं और दूसरी पारी में हसन 5 विकेट नहीं ले पाते हैं तो अक्षर इस साल में टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट चटकाने के मामले में हसन अली से आगे हो जाएंगे।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
जैमिसन ने फिर बोल्ड किया शुभमन गिल को, तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले तोड़ा शेन बॉंड का यह रिकॉर्ड