गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian media, Virat Kohli, India Australia Test
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2017 (20:39 IST)

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को कहा- 'स्तरहीन' और 'अहंकारी'

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को कहा- 'स्तरहीन' और 'अहंकारी' - Australian media, Virat Kohli, India Australia Test
मेलबर्न। बेहद तनाव के बीच खेली गई टेस्ट श्रृंखला के खत्म होने के बाद 'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अब दोस्ती नहीं' वाले विराट कोहली के बयान पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय कप्तान पर हमला बोलते हुए उन्हें 'स्तरहीन' और 'अहंकारी' बताया।
 
ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने कोहली की इस बयान के लिए काफी आलोचना की है कि अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वे दोस्त नहीं मानते। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस बात के लिए भी कोहली को आड़े हाथों लिया कि उन्होंने श्रृंखला खत्म होने के बाद साथ में बीयर पीने के ऑस्ट्रेलियाई टीम के न्यौते को भी ठुकरा दिया।
 
सिडनी के 'डेली टेलीग्राफ' ने कोहली को अहंकारी बताते हुए कहा कि विराट कोहली को श्रृंखला के बाद हाथ मिलाने पड़े लेकिन उसने बच्चों की तरह बर्ताव किया। एक अन्य शीर्षक में कहा गया कि बीयरगेट (कोहली का नया स्तरहीन कारनामा)।
 
'द ऑस्ट्रेलियन' के पीटर लालोर ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह श्रृंखला बेहद खराब माहौल में खेली गई और इसकी पुष्टि तब हो गई जब दोनों टीमों के साथ में बीयर पीने के न्यौते को भारतीय टीम ने ठुकरा दिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ के रवैए से कोहली की तुलना की। स्मिथ ने श्रृंखला के दौरान भावनाओं में बहने के लिए माफी मांग ली थी।
 
हेराल्ड सन के रसेल गूड ने कहा कि विराट कोहली को सिर्फ सॉरी कहना था। स्टीव स्मिथ ने कह दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुशखबर! माइक्रोमैक्स का डुअल कैमरा स्मार्टफोन लांच