• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia, Mitchell Starc
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (16:54 IST)

अंतिम दिन पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्टार्क चमके

अंतिम दिन पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्टार्क चमके - Australia, Mitchell Starc
मेलबोर्न। मिशेल स्टार्क के बल्ले और गेंद से जोरदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन शुक्रवार को यहां पाकिस्तान को पारी और 18 रन से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।
तेज गेंदबाज स्टार्क ने रिकॉर्ड 7 छक्कों की मदद से 91 गेंद में 84 रन की पारी खेलने के बाद 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तानी की टीम दूसरी पारी में 53.2 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई और मैच हार गई। ऑफ स्पिनर नैथन लियोन ने 33 रन देकर 3 जबकि जोस हेजलवुड ने 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पाकिस्तान को हार से बचने के लिए न्यूनतम 70 ओवर बल्लेबाजी करनी थी लेकिन मेहमान टीम ऐसा नहीं कर पाई।
 
इससे पहले कप्तान स्टीव स्मिथ ने लंच से ठीक पहले 8 विकेट पर 624 रन के स्कोर पर पहली पारी घोषित करके नतीजे की उम्मीद जगाई। पाकिस्तान ने पहली पारी 9 विकेट पर 443 रन पर घोषित दी थी जिससे ऑस्ट्रेलिया को 181 रन की बढ़त मिली। 'मैन ऑफ द मैच' स्मिथ ने 246 गेंद में नाबाद 165 रनों की पारी खेली।
 
स्टार्क ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1 पारी में सर्वाधिक 7 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने यासिर शाह को विशेष रूप से निशाना बनाते हुए इस लेग स्पिनर पर 5 छक्के मारे। स्टार्क ने इसके बाद गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए बाबर आजम, सरफराज अहमद, वहाब रियाज और यासिर को पैवेलियन भेजा।
 
सिडनी में 1995 में पिछली जीत के बाद पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में यह लगातार 11वीं टेस्ट हार है। इससे पहले स्मिथ और स्टार्क ने 7वें विकेट के लिए 172 गेंद में 154 रनों की साझेदारी की।
 
स्टार्क ने 69 गेंद में अपना 8वां टेस्ट अर्द्धशतक पूरा किया। उन्हें 51 रनों पर जीवनदान भी मिला जब अजहर की गेंद पर लांग ऑफ पर सोहेल खान ने उनका कैच टपकाया। उन्होंने इसके बाद अजहर पर लगातार 2 छक्के मारे। वे अंतत: सोहेल की गेंद पर असद शाफिक को कैच देकर पैवेलियन लौटे। स्मिथ ने लियोन (12) के आउट होते की पारी घोषित की। स्मिथ ने करियर के 17वें और साल के चौथे शतक के दौरान 13 चौके और 1 छक्का मारा। उन्होंने साल में 71.93 के औसत से 1079 रन बनाए।
 
पाकिस्तान दूसरी पारी में शुरू में ही संकट में घिर गया। ऑस्ट्रेलिया को लंच से पहले 4 ओवर गेंदबाजी का मौका मिला जिसमें दूसरे ओवर में ही हेजलुवड ने समी असलम (2) को बोल्ड किया। स्टार्क ने लंच के बाद पहली ही गेंद पर बाबर आजम (3) को पगबाधा करके सत्र में ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत की। 
 
इसके बाद लियोन की फिरकी का जादू चला। इस ऑफ स्पिनर ने अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान (24) को शॉर्ट लेग पर पीटर हैंड्सकोंब के हाथों कैच कराने के बाद कप्तान मिसबाह उल हक (0) को भी पैवेलियन भेजा। मिसबाह लियोन की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में शॉर्ट फाइन लेग पर निक मेडिनसन को कैच दे बैठे।
 
लियोन ने चाय से ठीक पहले फॉर्म में चल रहे असद शाफिक (16) को मिड ऑफ पर हैंड्सकोंब के हाथों कैच कराके पाकिस्तान को 5वां झटका दिया। चाय के समय पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 91 रन था। चाय के बाद हेजलवुड ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले अजहर अली (43) को पगबाधा आउट किया। अजहर ने 112 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके मारे जबकि जैकसन बर्ड ने मोहम्मद आमिर (11) के स्टंप उखाड़े।
 
स्टार्क ने इसके बाद सरफराज अहमद (43) और वहाब रियाज (0) को लगातार ओवरों में बोल्ड किया और फिर यासिर शाह (0) को मिड ऑन पर बर्ड के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों पर ध्यान देने से मदद मिली: पार्थिव