गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia Cricketer, Salary Dispute,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (18:47 IST)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की बगावत! वेतन प्रस्ताव ठुकराया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की बगावत! वेतन प्रस्ताव ठुकराया - Australia Cricketer, Salary Dispute,
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने एक तरह से बगावत कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के वेतन प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा दिया है कि इससे प्रशासकों का फायदा है लेकिन क्रिकेट का नुकसान। सीए का पेशेवर खिलाड़ियों के साथ मौजूदा पांच वर्ष का वेतन भुगतान करार इस वर्ष जून के अंत में समाप्त होने जा रहा है। 
 
सीए ने गत माह नए वेतन भुगतान का प्रस्ताव खिलाड़ियों के सामने रखा था, जिसमें वेतन में काफी बढ़ोतरी की गई थी। खासतौर पर नए वेतन मॉडल में महिला क्रिकेटरों के वेतन में भारी बढ़ोतरी हुई थी जबकि इससे पहले 20 वर्ष पुराने मॉडल के तहत सीए के कुल राजस्व का एक तय हिस्सा क्रिकेटरों को जाता था।
        
हालांकि नए मॉडल के तहत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) को प्रस्तावित नए वेतन भुगतान के मॉडल में कई आपत्तियां हैं। एसीए के बयान के अनुसार एसीए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की ओर से सीए द्वारा प्रस्तावित नया वेतन मॉडल खारिज करता है। हमें इस बात का भी दुख है कि इस दिशा में एक सहज और अच्छा समझौता नहीं किया गया है। सीए ने कई प्रयासों के बावजूद भी खिलाड़ियों के साथ सफल संबंधों को ध्यान में रखते हुए एक तर्कसंगत प्रस्ताव पेश नहीं किया है।
         
इस बीच सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने भी एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें यकीन है कि जून के अंत तक नया वेतन मॉडल तैयार होगा लेकिन वह यह भी साफ करना चाहते हैं कि बोर्ड राजस्व बंटवारे को लेकर पुराने वेतन मॉडल में बदलाव को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा हम मौजूदा मॉडल को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को समझते हैं लेकिन यह भी ध्यान देना होगा कि दुनिया बदल रही है और हमें इस हिसाब से बदलाव करने होंगे।         
 
सदरलैंड ने कहा हम नए वेतन मॉडल में महिलाओं और जूनियर तथा सामाजिक क्रिकेट क्लबों को वित्तीय मदद मुहैया कराने को लेकर भी प्रतिबद्ध हैं और यह जरूरी है कि हर स्तर पर खिलाड़ियों को बराबरी का हक मिले। (वार्ता/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
IPL-10 में क्यों गायब हो गई विराट कोहली की शेर जैसी दहाड़?