• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia cricket team, South Africa tour, one day series
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (18:47 IST)

अफ्रीकी दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में 3 नए चेहरे

Cricket News
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को विश्राम देकर 3 नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है। 
चयनकर्ताओं ने श्रीलंका में टेस्ट और वनडे श्रृंखला में खेल रहे स्टार्क और हेजलवुड की जगह विक्टोरिया के क्रिस ट्रेमेन तथा साउथ ऑस्ट्रेलिया के जो मेनी और डेनियल वारेल को 15 सदस्यीय टीम में लिया है। उस्मान ख्वाजा, मोएजेस हेनरिक्स और नाथन लियोन को दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम में नहीं चुना गया है। 
 
श्रीलंका दौरे में दूसरे वनडे के बाद स्वदेश लौटने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका में टीम की अगुवाई करेंगे। ऑस्ट्रेलिया इस दौरे में 6 वनडे खेलेगा जिसका पहला मैच 27 सितंबर को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह 30 सितंबर से 5 मैचों की श्रृंखला खेलेगा। 
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है- स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉर्ज बेली, स्कॉट बोलैंड, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, शान मार्श, जो मेनी, क्रिस ट्रेमेन, मैथ्यू वेड, डेनियल वारेल और एडम जंपा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में लुढ़का पाकिस्तान