मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia A, India A, Test match
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2016 (18:10 IST)

ऑस्ट्रेलिया 'ए' की भारत 'ए' पर संघर्षपूर्ण जीत

ऑस्ट्रेलिया 'ए' की भारत 'ए' पर संघर्षपूर्ण जीत - Australia A, India A, Test match
ब्रिस्बेन। ओपनर कैमरुन बैनक्राफ्ट की नाबाद 58 रनों की बेशकीमती पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने भारत 'ए' को पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच में रविवार को चौथे और अंतिम दिन 3 विकेट से पराजित कर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 
भारत 'ए' ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को 4 विकेट पर 59 रन से आगे बढ़ाया और 57.3 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाकर जीत हासिल की। बैनक्राफ्ट ने 151 गेंदों का धैर्य दिखाते हुए 6 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की मैच विजयी पारी खेली। 
 
बैनक्राफ्ट ने अपनी पारी को 16 रन से आगे बढ़ाया और अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद पैवेलियन लौटे। भारत को 5वीं सफलता 107 के स्कोर पर मिली, जब तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने ब्यू वेबस्टर (30) को पगबाधा कर दिया। जयंत यादव ने सैम व्हाइटमैन (14) को 131 के स्कोर पर शाहबाज नदीम के हाथों कैच कराया।
 
शार्दुल ठाकुर ने चाड सेयर्स (15) को जब बोल्ड किया तो ऑस्ट्रेलिया 'ए' का स्कोर 157 रन पहुंच चुका था। इसके 2 गेंद बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल कर ली। शार्दुल ठाकुर ने 42 रन 3 विकेट और वरुण आरोन ने 52 रन पर 2 विकेट लिए।
 
ऑस्ट्रेलिया 'ए' की पहली पारी में 87 रन बनाने वाले कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 15 से 18 सितंबर तक ब्रिस्बेन के मैदान में ही खेला जाएगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अजहर के बचाव में उतरे अकरम और अफरीदी