• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aussie beat Srilanka
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (10:58 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका से 4-1 से जीती सीरीज

Aussie beat Srilanka ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका अंतिम वनडे  4-1 से जीत
पल्लेकेल। कप्तान डेविड वार्नर (106) की शानदार शतकीय पारी और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को रविवार को अंतिम वनडे में पांच विकेट से हराकर सीरीज पर 4-1 से जीत हासिल की।
            
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। लेकिन मेजबान टीम ने इसके बाद पांच रन के अंतराल पर तीन विकेट गंवा दिए। इन झटकों से श्रीलंकाई टीम फिर संभल नहीं पाई। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 40.2 ओवर में 195 रन पर समेट दिया।
            
लक्ष्य का पीछा करने उतरे मैथ्यू वैड(03) और उस्मान ख्वाजा(06) के शुरुआती झटकों से उबरते हुए वार्नर और जॉर्ज बैली(44) ने तीसरे विकेट के लिए 132 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वार्नर ने 126 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 106 रन की बेहतरीन पारी खेली। वार्नर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि पांच मैचों की सीरीज में उम्दा प्रदर्शन के साथ बैली मैन ऑफ द सीरीज रहे।
            
ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा और धनंजय डी सिल्वा के अलावा कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। परेरा ने दस ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि सिल्वा ने सात ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए। (वार्ता)