शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Arjuna Ranatunga, 2011 world cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (20:09 IST)

6 साल बाद अर्जुन रणतुंगा की नींद खुली...2011 का वर्ल्ड कप फिक्स!

6 साल बाद अर्जुन रणतुंगा की नींद खुली...2011 का वर्ल्ड कप फिक्स! - Arjuna Ranatunga, 2011 world cup
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने मैच फिक्सिंग के आरोपों के बीच विश्व कप 2011 के फाइनल में भारत के हाथों उनके देश को मिली हार की जांच की मांग की। रणतुंगा ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि खिलाड़ी अपनी सफेद पोशाक के कारण गंदगी नहीं छिपा सकते।
 
रणतुंगा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कहा है कि वे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका की छह विकेट से हार से हैरान थे। इस 53 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा, मैं तब कमेंट्री के लिए भारत में था। जब हम हारे तो मैं काफी निराश था और मुझे आशंका थी। 
उन्‍होंने कहा, श्रीलंका के साथ विश्व कप 2011 के फाइनल में जो कुछ हुआ हमें उसकी जरूर जांच करनी चाहिए। रणतुंगा ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि खिलाड़ी अपनी सफेद पोशाक के कारण गंदगी नहीं छिपा सकते।
 
श्रीलंका ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 274 रन बनाए। जब भारतीय सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर 18 रन बनाकर आउट हुए तब श्रीलंका काफी मजबूत स्थिति में दिख रहा था। भारत ने इसके बाद श्रीलंका के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर मैच का पासा पलट दिया। 
 
स्थानीय मीडिया ने इस तरह से मैच गंवाने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर शक किया था लेकिन रणतुंगा से पहले किसी ने भी जांच की अपील नहीं की थी। रणतुंगा के प्रवक्ता तामिरा मंजू ने कहा कि वे देश में क्रिकेट की दुर्दशा को लेकर राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को भी पत्र लिख रहे हैं।
 
श्रीलंका के हाल में जिम्बाब्वे के हाथों पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-3 से हार के बाद देश में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। मैनेजरों और विशेषकर राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक एजेंट को लेकर खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों में तनातनी बन गई है। विश्व कप विजेता कप्तान रणतुंगा ने कहा है कि यदि उन्हें अधिकार दिए जाएं तो वह श्रीलंकाई खिलाड़ियों के एजेंटों पर प्रतिबंध लगा दें।
 
रणतुंगा ने कहा, मैं इंतजार कर रहा हूं और इन एजेंटों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अदालत भी जा सकता हूं। उन्होंने एक ब्रिटिश नागरिक का जिक्र किया जो श्रीलंका के अधिकांश क्रिकेटरों का मैनेजर है।

उन्होंने कहा कि इन्हीं एजेंटों की वजह से देश की क्रिकेट का यह हाल हुआ है कि टीम जिम्बाब्वे से हार रही है। उन्होंने कहा, इसकी जांच होनी चाहिए कि ये खिलाड़ी कर चुकाते हैं या नहीं और देश के बाहर पैसा कैसे ले जाते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ये कर बैठे? मिताली को दी बधाई और फोटो लगाई पूनम की