• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anurag Thakur, pink ball, BCCI, Duleep Trophy
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (00:16 IST)

रणजी ट्रॉफी में भी करेंगे 'गुलाबी' गेंद का प्रयोग : अनुराग ठाकुर

रणजी ट्रॉफी में भी करेंगे 'गुलाबी' गेंद का प्रयोग : अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur, pink ball, BCCI, Duleep Trophy
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि दुलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद के प्रयोग के बाद अब रणजी ट्रॉफी में भी इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 
             
ठाकुर ने कहा, हम अगले कुछ घरेलू मैचों इसका प्रयोग करेंगे। हम गुलाबी गेंद के प्रयोग करने को लेकर जल्दी में नहीं हैं। यदि यह सफल रहता है तो, हां, हम इस पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड विभिन्न अंशधारकों से मिली प्रतिक्रिया की जांच के बिना टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद के इस्तेमाल को लेकर जल्दबाजी नहीं करेगा।
             
उन्होंने कहा, टेस्ट और एकदिवसीय मैच खेलने वाले कई खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। मैं दुलीप ट्रॉफी के पूरा होने के बाद इस संबंध में एक पूर्ण रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा हूं और बीसीसीआई द्वारा भविष्य में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलने के अंतिम निर्णय लेने से पहले हमें विभिन्न क्षेत्रों में सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
             
गौरतलब है कि टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद के इस्तेमाल को लेकर कई खिलाड़ियों ने अपनी सहमति प्रकट की है लेकिन क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इसके लिए असहमति जताई है और कहा है कि टेस्ट क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप से कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान