• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anil Kumble, Ravi Shastri, coach, team india,
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2016 (16:57 IST)

कोच नियुक्ति विवाद : रवि शास्त्री के नहीं चुने जाने पर कुंबले ने कहा

कोच नियुक्ति विवाद : रवि शास्त्री के नहीं चुने जाने पर कुंबले ने कहा - Anil Kumble, Ravi Shastri, coach, team india,
बेंगलुरू। कोच पद के साक्षात्कार के दौरान रवि शास्त्री की अनदेखी से जुड़े विवाद को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा कि प्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा खिलाड़ी हैं और उनके अलावा कोई और नहीं।
बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्यों में से एक सौरव गांगुली उस समय मौजूद नहीं थे जब शास्त्री का 
 
साक्षात्कार चल रहा था जिससे भारतीय टीम के पूर्व टीम निदेशक नाराज हो गए थे। कोच के रूप में अपने पहले दिन मीडिया से बात करते हुए कुंबले से कहा कि वह या शास्त्री या कोई और अधिकारी उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितने खिलाड़ी।
 
टीम इंडिया के कोच के रूप में पहली प्रेस कांफ्रेंस में कुंबले ने कहा कि मुख्य कोच चुने जाने के बाद मैंने सबसे पहले रवि को 
 
फोन किया था। उसने भारतीय टीम के साथ शानदार काम किया था। और यह मेरी या रवि या किसी और की बात नहीं है। यह 
 
खिलाड़ियों और टीम की बात है। 
 
कुंबले ने कहा कि मेरे नजरिए से हम सभी चाहते हैं कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करे और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाए। हम सभी का मानना है कि भारतीय टीम में तीनों प्रारूपों में दबदबा बनाने की क्षमता है। वह इस यात्रा का हिस्सा रहा है और अब मैं इस यात्रा का हिस्सा हूं। मुझे यही कहना है। उसने मुझे बधाई दी और मैंने उसे कहा कि हमारी टीम शानदार है। 
 
कुंबले ने कहा कि कल कोई और हो सकता था। मैं यहां इस भूमिका में स्थायी नहीं हूं। मेरे पास अंतर पैदा करने का मौका है और मेरे पार इस यात्रा का हिस्सा बनने का मौका है। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि इस यात्रा का हिस्सा हूं। पद के लिए अनदेखी होने के बाद शास्त्री ने कहा था कि गांगुली ने उनका और जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी,  उसका अपमान किया।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
अगले ट्वंटी 20 विश्व कप में 'सुपर-12' की संभावना