• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. America, T-20 team, West Indies, Twenty20 international
Written By
Last Modified: फ्लोरिडा। , बुधवार, 24 अगस्त 2016 (18:45 IST)

अमेरिका पहुंची टीम इंडिया

America
फ्लोरिडा। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया दो अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैचों के लिए अमेरिका पहुंच गई है। 
इन दो मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी सीमित ओवरों के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। बोर्ड ने खिलाड़ियों की एक फोटो पोस्ट करने के साथ बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका पहुंच गई है।
 
विराट कोहली के नेतृत्व और कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में भारतीय टेस्ट टीम ने वेस्टइंडीज को चार मैचों की सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी और अब दोनों देशों के बीच अमेरिका में फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क में दो ट्वेंटी-20 मैच 27 और 28 अगस्त को खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज 20-20 फार्मेट का विश्व चैंपियन है जबकि भारतीय टीम इस वर्ष अपनी मेजबानी में हुए ट्वेंटी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हार गई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मनीष पांडे पर लगा जुर्माना