विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने अपनी पारी में केवल 61 गेंदें खेलीं तथा 19 चौके और 7 छक्के लगाए। हीली ने हमवतन मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इसी साल जुलाई में चेम्सफोर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 132 रनों से जीतकर 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप भी किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हीली की तूफानी पारी और राचेल हेन्स के 41 रन की मदद से 2 विकेट पर 226 रन बनाए और अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की।
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर 94 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए निकोला कैरी ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए।