शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alviro Peterson, former Test batsman
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 नवंबर 2016 (19:58 IST)

पीटरसन ने मैच फिक्सिंग के आरोपों को किया खारिज

पीटरसन ने मैच फिक्सिंग के आरोपों को किया खारिज - Alviro Peterson, former Test batsman
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज अल्विरो पीटरसन ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि पिछले सत्र में राष्ट्रीय ट्वंटी-20 फ्रेंचाइजी चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने मैच फिक्स किया था।         
दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड की जांच के बाद अलविरो के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को भी मैच फिक्सिंग का आरोपी बनाया गया और उन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। बोर्ड ने पीटरसन को इन आरोपों का जवाब देने के लिए चौदह दिन का समय दिया है।
       
पीटरसन के वकील ने बयान में कहा, अल्विरो ने कभी कोई मैच फिक्स नहीं किया। वह किसी मैच को फिक्स करने पर सहमत नहीं हुए और न ही उन्होंने मैच फिक्स करने के बारे में कभी सोचा। उन्होंने कभी मैच फिक्स करने के लिए किसी तरह की रिश्वत या अन्य तरह का पुरस्कार स्वीकार नहीं किया। 
       
उल्लेखनीय है कि पीटरसन पर यह आरोप 2015 में हुई रैम स्लैम ट्वंटी-20 चैलेंज सीरीज में कई मैचों को फिक्स करने की गतिविधियों में शामिल होने के लिए लगाया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका की जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत