• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. allan donald Sri Lanka
Written By
Last Modified: कोलंबो , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (21:32 IST)

श्रीलंका के गेंदबाजी कोच बने एनल डोनाल्ड

allan donald
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट ने आज घोषणा की कि उन्होंने इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड को अस्थायी गेंदबाजी कोच बनाया है। श्रीलंका बोर्ड ने बताया कि इस 50 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को 1 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट को देखते हुए दो महीने के लिए ‘सलाहकार तेज गेंदबाजी कोच’के रूप में नियुक्त किया गया है।
 
बोर्ड ने कहा कि डोनाल्ड पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रिहायशी ट्रेनिंग के दौरान टीम से जुड़ेंगे। टीम वहां 9 से 16 मई तक कड़ी ट्रेनिंग और अनुकूलन कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। डोनाल्ड के सोमवार को कोलंबो पहुंचने की कार्यक्रम है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL-10: वॉर्नर का तूफानी शतक, KKR को SR ने दिया 210 का लक्ष्य