बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alastair Cook, Sri Lanka, England
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2016 (21:19 IST)

कुक ने अंतिम एकादश जारी की, फिन टीम में

Alastair Cook
लीड्स। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही आज यहां अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी, जिसमें तेज गेंदबाज स्टीवन फिन भी शामिल हैं। 
इंग्लैंड ने केवल 12 खिलाड़ियों का चयन ही किया था। उनके दस खिलाड़ियों का खेलना तय था कि लेकिन अंतिम स्थान के लिए फिन और जैक हाल के बीच मुकाबला था। हाल ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। 
 
कुक ने आज यहां पत्रकारों से कहा, 'स्टीवन फिन खेलने जा रहा है। जब वह फिट रहे तो उन्होंने हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। ’ फिन चोटिल होने के कारण भारत में विश्व टी20 में नहीं खेल पाए थे। 
 
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है - एलिस्टेयर कुक (कप्तान), एलेक्स हेल्स, निक काम्पटन, जो रूट, जेम्स विन्से, बेन स्टोक्स, जानी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्राड, स्टीवन फिन और जेम्स एंडरसन। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आंद्रे रसेल की गैरमौजूदगी का असर नहीं पड़ेगा : होल्डर