• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alastair Cook, England, second Test
Written By
Last Modified: विशाखापट्टनम , सोमवार, 21 नवंबर 2016 (15:15 IST)

भारत से मेहनत कराई, लेकिन हार से दुखी हूं : कुक

भारत से मेहनत कराई, लेकिन हार से दुखी हूं : कुक - Alastair Cook, England, second Test
विशाखापट्टनम। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने सोमवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार पर निराशा जताई लेकिन साथ ही माना कि मेहमान टीम ने भारत से अथक परिश्रम कराया।
भारत ने इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन 246 रन से मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। कुक ने मैच के बाद कहा कि हमने बहुत मेहनत और संघर्ष किया और उसके बाद मिली हार से मुझे निराशा हो रही है। पहला दिन बल्लेबाजी के लिए यहां काफी आसान था लेकिन बाद में यहां रन बनाना मुश्किल होता चला गया।
 
उन्होंने कहा कि इस पिच पर टॉस की अहम भूमिका रही इसमें कोई संदेह नहीं है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला। इसके बाद हमने दूसरे दिन 5 विकेट गंवाए। आपको पहली पारी में रन बनाने की जरूरत थी लेकिन फिर भी हमने काफी संघर्ष दिखाया।
 
इंग्लिश कप्तान ने कहा कि हम मैच भले ही हार गए लेकिन हमने भारत को आसानी से जीतने नहीं दिया। हमने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला जिसकी हमें खुशी है, लेकिन अब सीरीज में आगे हमें काफी मेहनत करनी होगी ताकि वापसी कर सकें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लोढ़ा कमेटी ने कहा- बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी हटाए जाएं