मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alastair Cook, England captain, India England Test series
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (20:17 IST)

अभ्यास सत्र से ज्यादा महत्वपूर्ण है लोगों की जिंदगी : कुक

अभ्यास सत्र से ज्यादा महत्वपूर्ण है लोगों की जिंदगी : कुक - Alastair Cook, England captain, India England Test series
चेन्नई। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने गुरुवार को कहा कि अपने करियर में पहली बार मैच से पहले का अभ्यास सत्र नहीं कर पाना इतनी अहमियत नहीं रखता बल्कि अहम यह है कि लोग तूफान वरदा से कितनी परेशानियों से जूझ रहे हैं।
वरदा तूफान ने महानगर में काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे चेपक भी अछूता नहीं है लेकिन पिच और आउटफील्ड को नुकसान नहीं हुआ। गीले मैदान से टेस्ट से पहले दोनों दिनों के ट्रेनिंग सत्र रद्द हो गए, जबकि स्टेडियम में देश की सर्वश्रेष्ठ निकासी प्रणाली मौजूद है।
 
कुक ने भारत के खिलाफ 5वें और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी सभी तरह की परिस्थितियों का सामना करते हैं। मुझे लगता है कि यह मेरा 140वां मैच है और मैंने कभी भी ऐसा मैच नहीं खेला जिसमें मैंने नेट अभ्यास नहीं किया हो लेकिन कभी कभार आपको याद रखना होता है कि तूफान में क्या हुआ, लोगों ने अपनी जान गंवाई। 
 
उन्होंने कहा कि इसलिए 1 दिन पहले का नेट अभ्यास इतना अहम नहीं है जितना की यह अहम है कि लोगों के उपर क्या गुजरी। हम होटल से यहां ड्राइव करके पहुंच रहे हैं, हवाईअड्डे से होटल जा रहे हैं। चारों ओर देखते हुए देखकर लगता है कि हम कितने भाग्यशाली हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अश्लील फिल्में देखते पकड़े गए 47 नाबालिग