शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alastair Cook, batsman, England,last test match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (19:48 IST)

एलेस्टेयर कुक को भारतीय टीम ने पेश किया 'गार्ड ऑफ ऑनर'

एलेस्टेयर कुक को भारतीय टीम ने पेश किया 'गार्ड ऑफ ऑनर' - Alastair Cook, batsman, England,last  test match
लंदन। एलेस्टेयर कुक शुक्रवार को जब अपने अंतिम टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो भारतीय टीम ने उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' पेश किया, विराट कोहली ने उनसे हाथ मिलाया और ओवल में उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
 
 
33 वर्षीय कुक इंग्लैंड की तरफ से अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले कुक ने इस सप्ताह के शुरू में यह फैसला किया था।
 
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड 5 मैचों की श्रृंखला में अभी 3-1 से आगे चल रहा है। कुक जैसे ही बल्लेबाजी के लिए आए, भारतीय टीम ने उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' पेश किया। इसके आखिर में उन्होंने कप्तान कोहली से हाथ मिलाए।
 
कुक ने इस मैच से पहले 161 टेस्ट मैचों में 44.88 की औसत से 12,254 रन बनाए। उनके नाम पर 32 शतक और 56 अर्द्धशतक दर्ज हैं। उनका उच्चतम स्कोर 294 है, जो उन्होंने भारत के खिलाफ 2011 में बर्मिंघम में बनाया था।
ये भी पढ़ें
इंडिया रेड को पारी और 187 रनों से हराकर इंडिया ब्लू दिलीप ट्रॉफी चैंपियन