• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Akshar Patel
Written By
Last Updated :कोलकाता , गुरुवार, 5 मई 2016 (12:52 IST)

अक्षर पटेल को है इस बात का मलाल

अक्षर पटेल को है इस बात का मलाल - Akshar Patel
कोलकाता। किंग्स इलेवन पंजाब के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल का मानना है कि वे कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में जीत की राह पर थे लेकिन आखिरी ओवर में 3 विकेट गिरने से मैच उनके हाथ से निकल गया।
 
ग्लेन मैक्सवेल के 42 गेंदों में 68 रन के बाद अक्षर ने 7 गेंदों में 21 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया लेकिन आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने उम्दा गेंदबाजी करके केकेआर को 7 रनों से जीत दिलाई।
 
अक्षर ने मैच के बाद कहा कि रसेल ने अच्छी फील्डिंग करके मुझे रन आउट किया। हमने आखिरी ओवर में 3 विकेट गंवाए और मैच हमारे हाथ से निकल गया। उन्होंने कहा कि हम अपनी गेंदबाजी से संतुष्ट थे और लक्ष्य हमारी पहुंच में था। हमने डैथ ओवरों में भी अच्छा प्रदर्शन किया। 
 
हमारे जेहन में 170-175 का लक्ष्य था लेकिन 3 विकेट गिरने के बाद वापसी मुश्किल थी। हमारी शुरुआत खराब रही जिससे पतन शुरू हुआ। हमारी साझेदारी बनने लगी तो उन्होंने जबर्दस्त फील्डिंग की जिससे मैच हमारे हाथ से निकल गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रसेल ने सफलता का श्रेय टीम के भरोसे को दिया