शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajiky Rahane
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 14 मई 2015 (20:04 IST)

अजिंक्य रहाणे की प्रतिभा को द्रविड़ ने सराहा

Ajiky Rahane
मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज अंजिक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि वह पिछले एक साल से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है और विदेशों में टेस्ट श्रृंखलााओं में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 
द्रविड़ ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘पिछले साल में रहाणे सबसे सफल भारतीय टेस्ट बल्लेबाज है। पिछले एक साल में हम चार विदेशी दौरों पर गये और उसने इन सभी में अच्छा प्रदर्शन किया।’ 
 
न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले रहाणे के बारे में राजस्थान रॉयल्स के मेंटर द्रविड़ ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी एक या दो श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन रहाणे ऐसा खिलाड़ी है जिसने चार श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन किया।’ 
 
द्रविड़ को लगता है कि वर्तमान समय के बल्लेबाज उनकी पीढ़ी के बल्लेबाजों से बेहतर हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वर्तमान समय के भारतीय क्रिकेटर हमारी पीढ़ी के क्रिकेटरों से बेहतर है। इस मध्यक्रम में काफी प्रतिभा है और हमने जो हासिल किया उनके पास उससे अधिक हासिल करने की क्षमता है। मेरा मानना है कि हमारे बल्लेबाज जैसे कि मुरली विजय, के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रहाणे अनुभव के साथ और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’ (भाषा)