गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. After 12 years 3 indian batsman runs out in test
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जनवरी 2021 (14:23 IST)

12 साल बाद टेस्ट की एक ही पारी में 3 भारतीय बल्लेबाज हुए रन आउट

12 साल बाद टेस्ट की एक ही पारी में 3 भारतीय बल्लेबाज हुए रन आउट - After 12 years 3 indian batsman runs out in test
टेस्ट मैचों में रन आउट की संख्या कम देखने को मिलती है। कारण यह कि टी-20 या वनडे क्रिकेट की तुलना में रनों का दबाव नहीं रहता। बमुश्किल किसी टेस्ट में रन आउट देखने को मिलता है। हालांकि अगर एक ही पारी में 3 रन आउट देखने को मिले तो यह अचरज की बात है।
 
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है। भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। यह तीन बल्लेबाज रहे हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह।
 
एक पारी में 3 बल्लेबाजों का रन आउट कितनी अजूबी बात है इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि ऐसा 12 साल बाद हुआ है जब भारत के 3 बल्लेबाज टेस्ट की एक पारी में रन आउट हो गए हों। 
 
इससे पहले साल 2008 में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और वीवीएस लक्ष्मण इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही खेले जा रहे टेस्ट में रन आउट हो गए थे। यह वाक्या भी करीब 7 साल बाद हुआ था। 
 
इससे पहले साल 2001 में राहुल द्रविड़, समीर दीघे और मोहम्मद कैफ श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में ही रन आउट हो गए थे। 
 
गौरतलब है कि पिछले 20 सालों में ऐसा सिर्फ 3 बार हुआ है। तीनों बार भारत विदेशी पिच पर खेल रहा था। घरेलू पिच पर इस दौरान ऐसी नौबत भारतीय बल्लेबाजों के सामने नहीं आयी है। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई और सीए में ब्रिसबेन टेस्ट से पहले जारी है क्वारंटाइन की लड़ाई