• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Africa, IPL, Champions Trophy
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (18:09 IST)

द. अफ्रीकी, इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे कम मैच

Africa
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सत्र में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी आगामी द्विपक्षीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर जल्द ही टूर्नामेंट से हट जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी 7 मई के बाद आईपीएल 2017 से हट जाएंगे जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी 2 चरणों में टूर्नामेंट से हटेंगे और कुछ खिलाड़ी 1 मई और बाकी के 14 मई के बाद टूर्नामेंट से हट जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका को मई के मध्य में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है तथा 1 जून से इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। 
 
क्रिकइंफो के अनुसार इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों को इसकी जानकारी दे दी है। आईपीएल के लिए बेंगलुरु में 20 फरवरी को 351 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। समझा जाता है कि फ्रेंचाइजियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इसकी जानकारी दी है ताकि वह दक्षिण अफ्रीका बोर्ड से बात कर खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में कुछ देर रोक सके।  आईपीएल का फाइनल 21 मई को खेला जाना है और यदि इन खिलाड़ियों की फ्रेंचाइजी फाइनल तक पहुंचती है तो खिलाड़ी इसमें रुक सकेंगे या नहीं? इस पर स्थिति साफ नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बेमबेम देवी ने छोड़ी फुटबॉल, अब करेंगी कोचिंग