गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan, wicketkeeper, batsman, Mohammad Shahzad, Twenty20 League
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (21:13 IST)

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज शहजाद से स्पॉट फिक्सिंग के लिए किया गया था संपर्क

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज शहजाद से स्पॉट फिक्सिंग के लिए किया गया था संपर्क - Afghanistan, wicketkeeper, batsman, Mohammad Shahzad, Twenty20 League
दुबई। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद से शारजाह में 5 से 23 अक्टूबर तक खेली जाने वाली पहली अफगान प्रीमियर ट्वंटी-20 लीग में खराब प्रदर्शन करने के लिए संपर्क किया गया था।
 
 
शहजाद से दुबई में चल रहे एशिया कप के दौरान संपर्क साधा गया था। स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क साधे जाने वालों में शहजाद नया नाम है। शहजाद ने तत्काल इस मामले की जानकारी टीम प्रबंधन को दे दी है जिसने इसकी जानकारी आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को दी है। 
 
शहजाद को अफगान लीग के लिए पकितिया फ्रैंचाइजी ने चुना है। इस लीग में क्रिस गेल, शाहिद आफरीदी और ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे कई पूर्व और मौजूदा अंतरर्राष्ट्रीय स्टार खेलने उतरेंगे। 
 
आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, एशिया कप के दौरान संपर्क साधा गया था लेकिन यह अफगान प्रीमियर लीग के लिए था। इस मामले को अब हमारी भ्रष्टाचार रोधी इकाई देख रही है। 
 
भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा, पिछले 12 महीनों के अंदर स्पॉट फिक्सिंग के लिए पांच अंतरर्राष्ट्रीय कप्तानों से संपर्क साधा गया था जिनमें से चार पूर्ण सदस्य देश हैं। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उनसे पिछले साल श्रीलंका सीरीज के दौरान संपर्क साधा गया था। 
 
मार्शल ने कहा, पिछले 12 महीनों में 32 जांच हुई हैं जिनमें 8 खिलाड़ी संदिग्ध के रूप में शामिल हैं जबकि पांच प्रशासक या गैर खिलाड़ी हैं। इस दौरान 5 अंतरर्राष्ट्रीय कप्तानों से भी संपर्क साधा गया था।
ये भी पढ़ें
जगमोहन डालमिया के गुरु और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष बीएन दत्त का निधन