Last Modified: वेलिंगटन ,
शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (11:15 IST)
एबी डिविलियर्स के 9,000 वनडे रन पूरे
वेलिंगटन। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान 9,000 रन पूरे किए।
जैक कैलिस के बाद डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के दूसरे और दुनिया के 18वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने 9,000 वनडे रन पूरे किए हैं। उनका औसत हालांकि सर्वाधिक 53.86 है और वे शीर्ष स्कोरर में शामिल एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनका स्ट्राइक रेट 100 से बेहतर है।
भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक 18,426 रन दर्ज हैं लेकिन उनका औसत 44.83 और स्ट्राइक रेट 86.23 है। (भाषा)