शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB de Villiers, South African cricket captain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (15:55 IST)

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बने रहेंगे डिविलियर्स

AB de Villiers
सिडनी। कार्यवाहक कप्तान के तौर पर फाफ डु प्लेसिस को ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बावजूद एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बने रहेंगे।
स्टार बल्लेबाज डिविलियर्स चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला नहीं खेल सके थे। उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस ने ली थी।
 
डु प्लेसिस की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने 2.0 की बढ़त बना ली है। अगले सप्ताह शुरू हो रहा तीसरा टेस्ट जीतने पर यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में उसकी पहली क्लीन स्वीप होगी।
 
चयन समिति के प्रमुख लिंडा जोंडी ने कहा, फिलहाल यह तय है कि फाफ कार्यवाहक कप्तान हैं और एबी टीम में लौटने पर कप्तान होंगे। एबी ही कप्तान हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बर्मिंघम के विशेषज्ञों की टीम का साई से करार