गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB de Villiers, Royal Challengers Bangalore, AB de Villiers wife Danielle
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , रविवार, 29 मई 2016 (18:33 IST)

संगीत में भी धुरंधर हैं डीविलियर्स, पत्नी के साथ बांधा समां

संगीत में भी धुरंधर हैं डीविलियर्स, पत्नी के साथ बांधा समां - AB de Villiers, Royal Challengers Bangalore, AB de Villiers wife Danielle
बेंगलुरु। मौजूदा आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल में पहुंचाने वाले स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने संगीत के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा साबित करते हुए पत्नी डेनियल के साथ समां बांध दिया। 
क्रिकेट के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में भी महारत रखने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी डीविलियर्स अच्छे गायक और गिटारिस्ट भी हैं। आईपीएल फाइनल से पहले डीविलियर्स ने अपनी पत्नी डेनियल के साथ गिटार बजाया और गाना भी गाया जिसे आरसीबी टीम के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर प्रदर्शित किया गया। 
 
एबी डीविलियर्स ने पहले क्वालीफायर में गुजरात लॉयंस के खिलाफ विषम परिस्थिति में 79 रनों की नाबाद पारी खेलकर आरसीबी को 4 विकेट से जीत दिलाते हुए फाइनल में पहुंचाया, जहां टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
 
डीविलियर्स दं‍पति ने इस गाने के जरिए टीम की जीत का जश्न मनाया। दोनों ने 'व्हेन यू से नथिंग एट ऑल' गाना गया जिसे मूल रूप से रोनान किटिंग द्वारा गाया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सिर्फ पांच मिनट में दिल्ली को तबाह कर सकता है पाकिस्तान : अब्दुल कादिर खान