• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मोहाली (भाषा) , शनिवार, 20 अक्टूबर 2007 (19:07 IST)

250 पाक क्रिकेट प्रेमियों को वीजा

भारत-पाकिस्तान श्रृंखला
केंद्र सरकार ने अगले महीने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली श्रृंखला के यहाँ आयोजित होने वाले दूसरे वनडे के लिए 250 पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को भारत आने की अनुमति दे दी है।

पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने कहा कि सरकार ने आठ नवंबर को यहाँ होने वाले मुकाबले के लिए प्रशंसकों को 250 वीजा जारी करने को मंजूरी दी है।

उन्होंने बताया कि पीसीए स्टेडियम के टेरेस ब्लॉक के 250 टिकट बिक्री के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भेजेगा। बिंद्रा ने कहा कि टेरेस ब्लॉक के हर टिकट की कीमत 5000 रुपए है।