मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 13 years old boy takes six wickets in six balls
Written By
Last Modified: लंदन , शनिवार, 12 अगस्त 2017 (12:00 IST)

तेरह की उम्र में किया कमाल, छह गेंद में चटकाए छह विकेट

तेरह की उम्र में किया कमाल, छह गेंद में चटकाए छह विकेट - 13 years old boy takes six wickets in six balls
लंदन। इंग्लैंड में 13 साल के स्कूली बच्चे ल्यूक रोबिनसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए छह गेंद में छह विकेट चटकाए और इस दौरान उन्होंने सभी बल्लेबाजों को बोल्ड किया। उनके इस प्रदर्शन को देख सभी दंग रह गए। 
 
ल्यूक ने फिलाडेलफिया क्रिकेट कलब के अंडर 13 वर्ग में इस हफ्ते यह मैच विजयी प्रदर्शन किया। उनका यह क्लब उत्तर पूर्वी इंग्लैंड के टाइन एवं वियर में हाटन लि स्प्रिंग के समीप है।
 
इस दौरान ल्यूक के माता-पित भी उनके इस प्रदर्शन को देखने के लिए मैदान पर मौजूद थे। ल्यूक के पिता स्टीफन गेंदबाज के छोर पर अंपायरिंग कर रहे थे जबकि उनकी मां हेलेन मैच की स्कोरर थी। ल्यूक का छोटा भाई मैथ्यू क्षेत्ररक्षण कर रहा था जबकि उनके दादा ग्लेन बाउंड्री के समीप से मैच देख रहे थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत ने पहले दिन 6 विकेट खोकर बनाए 329 रन