मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 11 arrested ahead of India Newzealand final T20I in Kolkata
Written By
Last Updated : रविवार, 21 नवंबर 2021 (18:44 IST)

तीसरे टी-20 से पहले ईडन गार्डन्स के पास 11 लोग हुए गिरफ्तार, ऊंचे दामों पर बेच रहे थे टिकट

तीसरे टी-20 से पहले ईडन गार्डन्स के पास 11 लोग हुए गिरफ्तार, ऊंचे दामों पर बेच रहे थे टिकट - 11 arrested ahead of India Newzealand final T20I in Kolkata
कोलकाता: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां तीसरे टी20 क्रिकेट मैच से पहले कथित रूप से गैर कानूनी रूप से टिकट बेचने के लिये ईडन गार्डन्स स्टेडियम के निकट 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 60 मैच टिकटों को बड़ी कीमत पर बेचा गया था जिन्हें गिरफ्तार किये लोगों से प्राप्त किया गया।सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में जीत दर्ज कर उसे 3-0 से क्लीन स्विप करने उतरेगी। भारत के पास फिलहाल सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है।

भारत हालांकि न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेगा, क्योंकि न्यूजीलैंड टीम को मजबूत वापसी के लिए जाना जाता है और उसने कई बार हारने वाले मैच जीतें हैं। सीरीज के दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब इस सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर उससे टी-20 विश्व कप 2021 में मिली हार का बदला लेने पर है। आखिरी मैच में हालांकि प्लेइंग इलेवन (एकादश) में रुतुराज गायकवाड़, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन को मौका मिल सकता है, जो श्रृंखला में अब तक खेलते नहीं दिखे हैं।

भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात उसके दोनों स्टार सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल और राेहित शर्मा का जबरदस्त फॉर्म होना है। विशेष तौर पर रोहित को देख कर सब बहुत खुश हैं जो टी-20 टीम के कप्तान के तौर पर नई जिम्मेदारी संभालते हुए बल्ले के साथ अच्छा दिख रहे हैं।

वहीं राहुल भी अपने फॉर्म को जारी रख रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अब तक खेले गए दो मैचों में बल्ले के साथ सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। परिणामस्वरूप में दोनों मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत मिली है जो बाद में जीत में तब्दील हुई है। रोहित ने जहां दो मैचों में 103, जबकि राहुल ने 80 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल अच्छे दिख रहे हैं। अश्विन, अक्षर और भुवनेश्वर ने दोनों मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी, जबकि पिछले मैच में अपना टी-20 पदार्पण करने वाले हर्षल पटेल ने अपनी आईपीएल लय को बरकरार रखते हुए दो विकेट चटकाए और ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार जीता।

न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम अच्छे फॉर्म में खेल रही है, लेकिन कहीं न कहीं व्यस्त शेड्यूल के कारण खिलाड़ियों में थकान दिख रही है। टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल दोनों ही मैचों में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। पहले मैच में उनके बल्ले से 42 गेंदों पर 70, जबकि दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी निकली थी। गेंदबाजी में हालांकि न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी फंसती हुई दिख रही है।

दोनों ही मैचों में न्यूजीलैंड के गेंदबाज स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए थे। खासकर दूसरे मैच में ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्न, ईश सोढ़ी और जिमी नीशल जैसे गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, जबकि कप्तान साउदी ने अकेले तीन विकेट लिए थे। सभी गेंदबाज ओस के कारण गेंदबाजी करते वक्त परेशानी में दिखे थे।
ये भी पढ़ें
तीसरा टी-20: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया