Last Modified: कराची ,
मंगलवार, 17 नवंबर 2009 (19:00 IST)
मिस्बाह को शामिल करने पर विवाद
सीनियर बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किए जाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में नया विवाद पैदा हो गया।
मिस्बाह को पिछले महीने वनडे और टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का मानना था कि उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।
मोहम्मद यूसुफ ने कप्तान बनने के बाद मिस्बाह को टीम में शामिल करने की पहली शर्त रख दी थी।
चयनकर्ताओं के करीबी सूत्रों ने बताया कि वे न्यूजीलैंड दौरे पर मिस्बाह को इसलिए टीम में शामिल नहीं करना चाहते थे क्योंकि घरेलू क्रिकेट के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं था।