मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

स्टुअर्ट ब्रॉड के 3 बैग हीथ्रो हवाई अड्‍डे से गुम

स्टुअर्ट ब्रॉड
FILE
इंग्लैड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी टीम का साथ देने के लिए भारत भी नहीं आ पाए और हीथ्रो हवाई अड्डे पर उनके बैग भी खो गए हैं।

इंग्लैड के सीमित ओवर कोच एश्ले जाइल्स ने बताया कि भारी हिमपाल की वजह से हीथ्रो हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन ठप पड़ गया है, जिसकी वजह से ब्रॉड का भारत आना तो रद्द हो गया है और साथ ही हवाई अड्डे पर उनके तीन बैग भी खो गए हैं।

जाइल्स ने बताया कि ब्रॉड का उपलब्ध नहीं होना टीम के लिए अच्छा नहीं है। वह अब अपनी टीम के साथ न्यूजीलैड मे तीन मैच खेलेगे। इंग्लैड को मोहाली मे होने वाले चौथे वनडे से पहले इस बात से कुछ राहत मिली है कि 19 जनवरी को रांची वनडे के दौरान अंपायर से असहमति जताने वाले केविन पीटरसन को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

जाइल्स ने पीटरसन के उस रवैये पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ..एक अनुभवी क्रिकेटर होने के नाते केविन को समझना चाहिए कि जब अंपायर अपना निर्णय सुना देते है तो खिलाडी को फौरन क्रीज से हट जाना चाहिए। ऐसा संभव है कि खिलाड़ी की राय ऐसे मौके पर अंपायर से भिन्न हो। (भाषा)