• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. हिल्डिच ने साइमंड्स को चेताया
Written By भाषा

हिल्डिच ने साइमंड्स को चेताया

एंड्रयू हिल्डिच
एंड्रयू साइमंड्स को घरेलू क्रिकेट में औसत प्रदर्शन के बावजूद भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिया गया हो लेकिन चयन समिति के प्रमुख एंड्रयू हिल्डिच ने इस हरफनमौला को ताकीद की है कि यह उनके लिए आखिरी मौका है कि या तो अच्छा प्रदर्शन करें या खामियाजा भुगतने को तैयार रहें।

हिल्डिच ने कहा कि साइमंड्स को एक आखिरी मौका देना लाजमी था और उन्हें अतीत में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में मौका दिया गया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन जून में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्वकप से पहले हमें उन्हें एक मौका देना था ताकि उनके प्रदर्शन का आकलन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें साफतौर पर कह दिया है कि यह उनके लिए आखिरी मौका है और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। क्वींसलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले साइमंड्स ने आठ प्रथम श्रेणी मैचों में 15.15 की औसत से रन बनाए।