• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: रोहतक , गुरुवार, 13 दिसंबर 2007 (10:24 IST)

हार टालने में सफल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी प्लेट
मध्यप्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी प्लेट समूह 'बी' के मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ हार टालने में सफल रही। रोमांचक ड्रॉ मुकाबले से भले ही हरियाणा को तीन और मप्र को एक अंक मिला।

लेकिन मध्यप्रदेश को इसी अंक से सेमीफाइनल में जगह मिल गई, जहाँ उसका मुकाबला समूह 'ए' की शीर्ष टीम गुजरात से होगा जो इंदौर में 25 दिसंबर से खेला जाएगा।

चौधरी बंसीलाल स्टेडियम में हरियाणा की पहली पारी 302 रन के जवाब में मप्र की पारी 215 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में 87 रनों से पिछड़ी मप्र ने हरियाणा की दूसरी पारी 114 रनों पर ही समेट दी।

इस तरह उसे सीधी जीत के लिए अंतिम दिन 202 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा कर रही मध्यप्रदेश टीम को जितेन्दर बिल्ला, जोगिंदर शर्मा और अमित मिश्रा ने नियमित अंतराल में झटके देकर पराजय की कगार पर धकेल दिया।

लेकिन अंतिम विकेट के लिए आशुतोष जाधव और संजय पांडे के साहस की प्रशंसा करनी होगी, जिन्होंने मेजबान गेंदबाजों का 44 गेंदों का सामना करके हरियाणा की सीधी जीत दर्ज कर अंतिम चार में पहुँचने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। दोनों ने अंतिम विकेट के लिए नाबाद 15 रन जोड़े।