Last Modified: जोहानसबर्ग ,
गुरुवार, 19 अगस्त 2010 (00:12 IST)
स्मिथ ने छोड़ी ट्वेंटी-20 की कप्तानी
FILE
दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने बुधवार को तुरंत प्रभाव से ट्वेंटी-20 की कप्तानी से हटने का फैसला किया और कहा कि अगले साल उपमहाद्वीप में होने वाले विश्व कप के बाद वह एकदिवसीय टीम के कप्तान पद से भी हट जाएँगे।
बाएँ हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने हालाँकि कहा कि वह टेस्ट मैचों में आगे भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बने रहेंगे तथा खेल के तीनों प्रारूप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
स्मिथ ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की वेबसाइट से कहा कि काफी विचार-विमर्श करने के बाद मैंने आईसीसी विश्व कप 2011 के बाद एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। मैं तुरंत प्रभाव से ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान पद से हट रहा हूँ।
उन्होंने कहा कि करियर के इन महत्वपूर्ण फैसलों के पीछे कई कारण हैं। मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का यह नौवाँ सत्र है और इनमें से आठ साल मैं कप्तान रहा। मैं अगले पाँच या छह साल और खेलना चाहता हूँ और मैं जानता हूं कि अपनी वर्तमान की कुछ जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद ही मैं ऐसा कर सकता हूँ। (भाषा)