• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मोहाली (भाषा) , मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (16:33 IST)

स्टीन से सिर्फ एक विकेट पीछे हरभजनसिंह

हरभजनसिंह
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट लेकर हरभजनसिंह अब इस वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टीन (64 विकेट) से सिर्फ एक विकेट पीछे रह गए।

हरभजन ने इस साल 13 टेस्ट में 31.14 की औसत से 63 विकेट जबकि स्टीन के 12 टेस्ट में 20.73 की औसत से 64 विकेट हैं। हरभजन ने एक साल में 60 या अधिक विकेट लेने का करिश्मा तीसरी बार किया है। उन्होंने 2001 में 12 टेस्ट में 60 और 2002 में 13 टेस्ट में 63 विकेट थे।

वीरेंद्र सहवाग भले ही इस मैच में बल्ले के जौहर ना दिखा सके हों लेकिन इस साल एक कलेंडर वर्ष में 1462 रन बनाकर उन्होंने भारतीय रिकार्ड बनाया है। वह अपने करियर में दूसरी बार रन आउट हुए। इससे पहले 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में अब्दुल रज्जाक ने उन्हें रन आउट किया था।

राहुल द्रविड़ एक ही टेस्ट में शतक बनाकर जीरो पर आउट होने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बने।