• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , मंगलवार, 24 अगस्त 2010 (17:31 IST)

सड़कों पर उतरेंगे पाक खिलाड़ी

पाकिस्तान
पाकिस्तान के चोटी के क्रिकेटर और हॉकी ओलिम्पियन देश के लाखों बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मदद जुटाने के इरादे से कई बड़े शहरों की सड़कों पर उतरेंगे।

पूर्व टेस्ट कप्तान मोइन खान ने कहा कि कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने पैसे जुटाने के लिए अगले हफ्ते से शुरू हो रही कवायद में हिस्सा लेने की हामी भर दी है।

मोइन ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मदद जुटाने में सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं और वह सड़कों पर उतरेंगे और लोगों को दान देने के लिए प्रेरित करेंगे। वे हर संभव प्रयास करेंगे, जिससे बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें कम हो सके। (भाषा)