• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 20 सितम्बर 2010 (23:27 IST)

सचिन, सहवाग पुरस्कारों के लिए नामित

सचिन तेंडुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को तीन वर्गों में आईसीसी पुरस्कारों के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।

पिछले सत्र में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सचिन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। पच्चीस सदस्यीय स्वतंत्र अकादमी ने इन पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों की सूची को शार्टलिस्ट किया है।

क्रिकेटर ऑफ द ईयर में सचिन का मुकाबला विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग के अलावा दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हाशिम अमला और इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान से है। विजेता को छह अक्टूबर को बेंगलूर में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

सचिन को इसके अलावा टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया है। यहाँ भी उनका मुकाबला सहवाग और अमला के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन से है। वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर में सचिन के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन और रेयान हैरिस तथा दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स को शार्टलिस्ट किया गया है।

सचिन इकलौते भारतीय हैं जो तीन श्रेणियों में शार्टलिस्ट हुए हैं। सहबाग को भी दो श्रेणियों में शार्टलिस्ट किया गया है। (वार्ता)