• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो , रविवार, 10 अप्रैल 2011 (21:07 IST)

श्रीलंकाई मंत्री विश्वकप इंतजामों से नाखुश

खेल मंत्री महिंदानंदा अलथुगामागे
खेल मंत्री महिंदानंदा अलथुगामागे ने पिछले शनिवार को भारत के खिलाफ मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में हुए विश्वकप फाइनल के दौरान राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और श्रीलंकाई मंत्रियों को मुहैया कराई गई सुविधाओं पर नाराजगी व्यक्त की है। रविवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

‘द संडे टाइम्स’ की रिपार्ट के अनुसार अलथुगामागे ने कहा कि राष्ट्रपति और उनके दल को केवल 10 टिकट ही दिए गए।

अलथुगामागे के हवाले से अखबार ने लिखा कि कई मंत्रियों को तेज धूप में करीब दो घंटे तक कालाबाजारी में खुद के लिए टिकट खरीदने पड़े। एक सीनियर मंत्री जान सेनेविरात्ने ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों को सामान्य प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।

उन्होंने कहा कि हमने यहाँ का दौरा करने वाले दल की अच्छी तरह मेजबानी की थी और उन्हें बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराई थीं। हालाँकि अखबार ने नई दिल्ली में श्रीलंकाई उच्चायुक्त प्रसाद करियावासम के हवाले से लिखा है कि राष्ट्रपति राजपक्षे को फाइनल के दौरान मिली सुविधाओं से किसी तरह की शिकायत नहीं है। (भाषा)