मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शुरुआती चरण में है ट्वेंटी-20 क्रिकेट

ट्वेंटी 20 क्रिकेट
ट्वेंटी-20 क्रिकेट की अपार लोकप्रियता के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव वॉ का मानना है कि क्रिकेट का यह लघुतम स्वरूप अभी भी शुरुआती चरण में है, जिसमें कोच और कप्तान अभी भी कयासों पर ही काम कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के ट्वेंटी-20 विश्व कप से जल्दी बाहर होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वॉ ने कहा कि फिलहाल इसमें सब कुछ कयास पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि यह अभी भी शुरुआती चरण में है, जिसमें खिलाड़ी और कोच खेल को सर्वश्रेष्ठ ढंग से खेलने पर मेहनत कर रहे हैं। अगले कुछ साल में ही इसके लिए विशेष रणनीति और अलग टीम बनाने का चलन होगा।

वॉ ने स्वीकार किया कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम का दबदबा नहीं है और उन्हें नहीं लगता कि अगले दो साल में कोई टीम लगातार 16 जीत दर्ज कर पाएगी।