• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शाहिद अफरीदी पर दो ट्वेंटी-20 मैच का प्रतिबंध

शाहिद अफरीदी
FILE
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पाँचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर दो ट्‍वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया।

पाकिस्तानी कोच इंतिखाब आलम ने पुष्टि की कि मैच रेफरी रंजन मदुगले ने मैच के तुरंत बाद मैदानी अंपायर अशोका डिसिल्वा और पॉल रिफेल की शिकायत पर सुनवाई की जिसके बाद अफरीदी को दो मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।

आलम ने पर्थ से कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि अफरीदी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह ट्वेंटी-20 मैच में पाकिस्तान की अगुआई करनी थी।

अनफिट मोहम्मद यूसुफ के स्थान पर पाँचवें मैच में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे अफरीदी को कैमरे ने गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के साथ रन अप पर जाते समय गेंद को एक तरफ से चबाते हुए दिखाया था।

गेंद की शक्ल बिगाड़ने के लिए आईसीसी के नियमों में कड़ी सजा का प्रावधान है। अफरीदी पर 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट के दौरान पिच को बिगाड़ने की कोशिश करने के लिए भी प्रतिबंध लगा था। (भाषा)