सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करेंगे क्लार्क

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करेंगे क्लार्क -
चोटिल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के लिए फिट होंगे। चयनकर्ताओं ने टीम की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा करते यह जानकारी दी। टीम में स्पिनर माइकल बीयर की वापसी हुई है

FILE
इस महीने के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में क्लार्क की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था जिसके कारण वह कैरेबियाई सरजमीं पर शुरू होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए थे, लेकिन उपचार के बाद उन्हें 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में चुना गया।

राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉन इनवरारिटी ने कहा, ‘‘हमारा आकलन है कि माइकल क्लार्क पूरी तरह से फिट होंगे और सात अप्रैल शनिवार से बारबाडोस में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।’’ शेन वॉटसन और जेम्स पैटिनसन को टीम में चुना गया है लेकिन बल्लेबाज शान मार्श खराब फॉर्म के कारण बाहर हैं।

लेकिन सबसे बड़ी हैरानी बीयर की वापसी से हुई है जिन्होंने पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था।

पीटर फोरेस्ट और मैथ्यू वेड अगर खेलते हैं तो वे अपना टेस्ट आगाज करेंगे। बारबाडोस टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन में जबकि तीसरा टेस्ट डोमिनिका के रोसेयू में खेलेगी।

टीम इस प्रकार है


माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वॉटसन (उपकप्तान), माइकल बीयर, एड कोवान, पीटर फोरेस्ट, ब्रैड हाडिन, रेयान हैरिस, बेन हिल्फेन्हास, माइक हसी, नाथन ल्योन, जेम्स पैटिनसन, रिकी पोंटिंग, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर। (भाषा)