• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वूल्मर की हत्या ही हुई है : सेशिया

जमैका पुलिस वूल्मर मौत स्वभाविक कहकर अध्याय का अंत
जमैका पुलिस ने भले ही कोच बॉब वूल्मर की मौत को स्वभाविक कहकर इस अध्याय का अंत कर दिया हो, लेकिन भारत में जन्में पैथोलॉजिस्ट डॉ. एरे सेशिया अब भी अपनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सही बता रहे हैं।

सेशिया की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस ने इसे हत्या समझकर जाँच आगे बढ़ाई थी। जमैका ऑब्जर्वर ने सेशिया के हवाले से लिखा मैं अपनी जाँच पर कायम हूँ। उनकी हत्या की गई थी।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम के लिए वूल्मर पहले इंसान नहीं थे मैं ऐसा 1995 से कर रहा हूँ। जमैका कांस्टेबलरी फोर्स कमिश्नर लुसियस थामस ने तीन महीने तक चली जाँच के बाद वूल्मर की मौत को स्वभाविक करार किया था। उन्होंने कहा कि था कि तीन विदेशी पैथोलॉजिस्ट और टोक्सिकालाजी टेस्ट ने वूल्मर की हत्या का कोई पक्ष सामने नहीं आया।

थामस ने कहा कि जेसीएफ ने इन रिपोर्टों को स्वीकार लिया है और बॉब वूल्मर की जाँच को बंद कर दिया है। इस बीच वूल्मर की जाँच का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपायुक्त मार्क शील्ड्स ने उनकी मौत की इस गलत छानबीन पर पुलिस पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया।

शील्ड्स ने कहा कि मैं अपने पेशे से प्यार करता हूँ और मुझे अपने देश के लिए ऐसा करना अच्छा लगता है। मैं अपने अनुबंध के अगले दो साल तक काम करने के लिए तैयार हूँ। हम पैथोलॉजिस्ट नहीं हैं। अगर हमने किसी और की दूसरे पैथोलॉजिस्ट राय नहीं ली होती तब भी हमारी आलोचना की जाती।